![]() |
Recover hacked facebook account |
Hello guys
दोस्तो आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले है कि फेसबुक एकाउंट को रिकवर कैसे किया जाता है अगर आपका एकाउंट hack हो गया है या अपने जिस नंबर से अपना facebook एकाउंट बनाया था वो नंबर भी आपसे खो गया है या बंद हो गया है और आप पासवर्ड भी भूल गए है तो अब आप अपने फेसबुक एकाउंट को किस तरह से वापस पा सकते हो यानी कि रिकवर कर सकते हो तो दोस्तो आज की इस पोस्ट से अगर आपका थोड़ा भी help हुआ हो तो इस पोस्ट को एक शेयर जरूर कर दीजियेगा ।
Facebook account recovery
दोस्तो अगर आप अपने एकाउंट को रिकवर करने के लिए facebook द्वारा दिये गए basic method से फेसबुक एकाउंट को रिकवर करने जाते है तो कुछ लोगो को उस मेथड में कुछ दिक्कत आ रही है जैसे no phone access का प्रॉब्लम जैसे ही इस मेथड का use करते हो एकाउंट रिकवर करने में तो आपको उस procces में no phone access का प्रॉब्लम आ जाता है जिसके करण आप अपने एकाउंट को रिकवर नही कर पाते हो तो आज मैं आपको एक ऐसा नया तरीका बताने वाला हु जिसके मदद से आप अपने फेसबुक एकाउंट को रिकवर कर सकते हो
Facebook contact email addresses
तो दोस्तो अगर आप फेसबुक से direct contact कर पाओ तो आपको पता होगा कि आप अपने एकाउंट को रिकवर कर पाओगे तो मैं अभी आपको फेसबुक से contact करने वाले ईमेल एड्रेस को दूंगा साथ ही अगर आपका एकाउंट hack हो गया है या नंबर बन्द हो गया है तो दोनों ही case के लिए नीचे मैं आपको massage भी दे दूंगा जिसे आप सीधे कॉपी करके ऊपर दिए गए gmail पर भेज सकते हो ।
Facebook contact email
Script massege for account hacked
Hello dear facebook team,
My Facebook account has been hacked. When I try to login its showing me that the password is incorrect and its changed. Then I also tried forget password. But the hacker has also changed the phone number and email from the account. That's why I totally lost my access. That's why I am sending my identity proof that I am real owner of this account. Please do something about it
My account link :
Account name :
Old number :
Number of friends :
My device name :
Old passwords :
Add your goverment document
इसके बाद आपको अपने किसी goverment document का क्लियर फ़ोटो आपको अपने कैमरे से खींच कर इस मैसेज में ऐड कर देना है वो document चाहे आपका आधार कार्ड का हो या driving license या कुछ भी आप add कर सकते हो लेकिन एक चीज़ ध्यान में रखियेगा की आपके document पे जो नाम है वही नाम आपके फेसबुक एकाउंट पर भी होना चाहिए अगर आपका नाम match नही होता है तो इसमें भी कई कंडीशन है जो कि मैंने आपको अपने यूट्यूब वीडियो के लास्ट में बताया है जो वीडियो आपको नीचे मिल जाएगी
Massege script for number closed and password changed problem
Hello dear Facebook Team
Sir, I am not able to recover my Facebook account because my number has been lost and I have forgotten the password as well, so I am not able to change my password, I have given all the information of my account below. Please help me get my account back
Account link :
Number :
Old passwords:
Number of friends :
Wait for some days
दोस्तो ये सब कर लेने के बाद आपको कुछ दिन तक wait करना है फिर आपके जीमेल पर मैसेज के द्वारा बात दिया जाएगा कि आपका account recover हुआ या नही ।