Advertisement

How to verify dream 11 account without pan card | bina pan card ke dream 11 account verify kaise kare

 

How to verify dream 11 account without pan card

Hello guys

दोस्तो आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले है कि dream 11 एकाउंट को बिना पैन कार्ड के वेरीफाई कैसे कर सकते है तो पोस्ट को शेयर जरूर कीजियेगा



Dream 11 withdrawal pan verification




दोस्तों जैसा कि आपको पता होगा अगर आप dream11 से पैसे withdraw करते है तो सबसे पहले आपको अपने पैन कार्ड को वेरीफाई करना होता है फिर बैंक अकाउंट को वेरीफाई करवाना होता है उसके बाद ही आप dream 11 के पैसे को अपने बैंक में ले सकते हैं ।



Problem in verification




दोस्तो कुछ लोगो के पास पैन वेरीफाई करने में बहुत दिक्कत आती है जैसे उनका पैनकार्ड ही नहीं है या फिर उनका पैनकार्ड दूसरे dream11 अकाउंट में वेरीफाइड है या फिर उनका पैन कार्ड वेरीफाई ही नहीं हो रहा है तो इस तरह का बहुत से क्वेश्चन dream11 अकाउंट वेरीफिकेशन से मिलता जुलता देखने को मिलता है तो अभी मैं सारे प्रॉब्लम को सॉल्व करने वाला हूं तो आर्टिकल को ध्यान से पढ़ते रहें ।

How to withdraw cash from dream 11 without pan card






1st problem not have a pan card





तो दोस्तों बहुत से लोगों के साथ यह दिक्कत आ रही है कि उनके पास पैन कार्ड ही नहीं है अब वह अपनी dream11 अकाउंट को वेरीफाई कैसे करें तो इसका भी सॉल्यूशन है तो इस तरह के दिक्कत को सही करने के लिए आपको किसी दूसरे पैन कार्ड की जरूरत होगी यानी कि आपको किसी दूसरे के पैन कार्ड को प्रयोग करना होगा वो चाहे आपके family में किसी का हो या आपके किसी दोस्त या किसी का भी पैन कार्ड आप प्रयोग कर सकते हो।




Must have same name in pan and bank account





लेकिन दोस्तो यहां पर सबसे बड़ी दिक्कत इसके बाद यह आ जाती है कि dream 11 की एक policy है कि आप जो पैन कार्ड use कर रहे हो और जो बैंक एकाउंट वेरीफाई कर रहे हो उन दोनों चीज़ों पैन और बैंक में नाम same होना चाहिए यानी कि पैन कार्ड और बैंक एकाउंट एक ही आदमी का होना चाहिए आप ऐसे नही कर सकते कि किसी दूसरे के पैन कार्ड लगाओ और बैंक अकॉउंट अपना देदो ऐसा अगर करोगे तो dream 11 कहेगा ओ बेटे मौज करदी 🤣

How to verify dream 11 without pan





2nd problem have a minor pan card





दोस्तों दूसरी सबसे बड़ी दिक्कत लोगों के साथ यह हो रही है कि उनका जो पैन कार्ड है और उनका जो उम्र है वह 18 साल से नीचे है यानी कि मिनर पैन कार्ड है तो ऐसे में क्या इस मीनार पैन कार्ड से dream11 अकाउंट को वेरीफाई करवाया जा सकता है तो चलिए अब मैं आपको बता देता हूं गाइस dream11 कहीं पर भी ऐसा नहीं लिखा है की मिनर पैन कार्ड को एक्सेप्ट किया जाता है या नहीं लेकिन मेरे हिसाब से मिनर पैन कार्ड को एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा लेकिन फिर भी आप एक बार अप्लाई करके ट्राई जरूर कर लीजिए शायद हो भी सकता है|




3rd can i change pan card after verified





दोस्तों अब आप में से बहुत से लोग यह प्रश्न करते हैं कि क्या हम एक बार वेरीफाई हुए पैन कार्ड को चेंज कर सकते हैं यानी कि पुराने वेरीफाइड पैन कार्ड को हटाकर किसी दूसरे पैन कार्ड को दोबारा वेरीफाई करवा सकते हैं ? तो dream11 एप अपने गाइडलाइन में यह चीज स्पष्ट लिखा है कि अगर आप का पैन कार्ड एक बार वेरीफाई हो जाता है सक्सेसफुल तो आप अपने पैन कार्ड को ना ही रिमूव कर सकते हो और ना ही बदल कर कोई दूसरा पैन कार्ड लगा सकते हो यानी कि अब आपको
पुराने पैन कार्ड के साथ ही contineu करना होगा




4th . Can I change bank account





तो दोस्तों अब बात करते हैं आप लोगों के तरफ से पूछे जाने वाले एक और सवाल कि क्या हम अपने वेरीफाई हुए बैंक अकाउंट को हटाकर कोई दूसरा बैंक अकाउंट दे सकते हैं या नहीं तो जी हां आप ऐसा कर सकते हो आप पुराने बैंक अकाउंट को हटाकर कोई भी नया बैंक अकाउंट जोड़ सकते हो लेकिन यहां पर dream11 की पुरानी पॉलिसी काम करेगी यानी कि आपने जो पैन कार्ड लगाया हुआ है same उसी नाम का नया बैंक अकाउंट भी आप को जोड़ना होगा अगर आप किसी दूसरे नाम के बैंक अकाउंट को जोड़ते हो या जोड़ने की कोशिश करते हो तो आपका बैंक अकाउंट रिजेक्ट कर दिया जाएगा यानी कि आप किसी दूसरे नाम के बैंक अकाउंट को नहीं जोड़ सकते हो सेम नाम ही होना चाहिए।



How to verify dream 11 account without pan card






5th. Cash will add which account






दोस्तों अब बात करेंगे एक और प्रश्न की क्या हमने जो बैंक अकाउंट को वेरीफाई किया है और इसके बाद जो भी contest हम join करेंगे
तो क्या उसके लिए जो पैसे हैं वह इसी वेरीफाई हुए बैंक से ही कटेंगे या फिर dream11 अकाउंट के वैलेट में पैसे किस अकाउंट से ऐड होंगे जो अकाउंट वेरीफाई करवाया है या फिर कहीं और से भी ऐड कर सकते हैं तो यहां पर क्या होता है कि आपके dream11 wallet में जो पैसा ऐड होता है आप उसे जिस मेथड जिस तरीके से चाहे उस तरीके से ऐड कर सकते हो चाहे आप पेटीएम से करो चाहे आप गूगल पे से करो या फिर जिस मेथड को आप को यूज करना हो आप उस मेथड को यूज करके अपने dream11 वॉलेट में पैसे ऐड कर सकते हो यहां पर ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि आपने जो बैंक अकाउंट वेरीफाई करवाया है उसी अकाउंट से पैसे कटेंगे तो उम्मीद है कि यह उत्तर आपको अच्छा लगा होगा|




Can u have any other questions & queries ?





दोस्तों क्या अभी भी आपके मन में कोई सवाल या फिर कोई दुविधा है अगर हां तो आप एक काम कर सकते हो कि आप अपने dream11 app को आपको ओपन करना है उसके बाद 3 लाइंस यानी कि 3 डॉट पर क्लिक करना है फिर नीचे आपको chat with us का एक ऑप्शन दिखेगा तो आप वहां पर टच करके dream11 के बारे में किसी भी डाउट किसी भी क्वेश्चन का हल पा सकते हो सारा कुछ आपको वहां पर मिल जाएगा|


तो दोस्तो उम्मीद है सबकुछ आपको समझ मे आ गया होगा । धन्यवाद।।।।।।


             
https://www.mediafire.com/file/cd2yce2w96vd6rp/GBWhatsApp_Pro_v17.57.apk/file




Message for dream 11 account deletion


Hello dear dream 11 team
Sir I want to permanently delete my dream 11 account which is associated with the mobile number : ( 7275****69 ).
Because I spend too much money on this app so I request you to please delete my dream 11 account

Thank you


close