Advertisement

How to check instagram account hacked or not | instagram hack hai kaise pata kare

 
इंस्टाग्राम हैक है कैसे पता करे
इंस्टाग्राम हैक है कैसे पता करे

Hello guys


दोस्तो आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे कि आप यह कैसे पता कर सकते हो कि आपका जो instagram का एकाउंट है कही वो hack तो नही हुआ है यानी कि कही आपके एकाउंट को कोई और बिना आपके मर्जी के चला तो नही रहा है तो दोस्तो इस बारे में पूरी जानकारी आज मैं आपको बताने वाला हु क्योंकि दोस्तो आज कल hacking काफी ज्यादा तादात में हो रही है तो आपको ये जरूर पता कर लेना चाहिए कि कही आपका instagram एकाउंट hack तो नही है ।


Sign of instagram account hacked


दोस्तो अगर आपका instagram account hack हो गया है तो आपके account में कुछ ऐसी चीज़ें होती होगी जो आपने नही की होगी यानी कि आपकी id से अपने आप comment हो जाता है और अपने आप ही accounts follow हो जाती है या इसी तरह के और भी कई सारी activity आपके खाते में होगी।


How to check instagram account activity



दोस्तो अभी मैं आपको बताने वाला हु की आपके instagram account में क्या क्या activity होती है पूरी detail आप कैसे निकाल सकते हो  




1. Open instagram and go to settings



दोस्तो सबसे पहले आपको अपने instagram app को open करना है और अपने एकाउंट को लॉगिन करना है फिर आपको नीचे अपने प्रोफाइल पर क्लिक करना है फिर आपको नीचे सेटिंग पर क्लिक कर देना है जैसे कि आपको नीचे highlight करके दिखाया गया है  । 👇









2.click on security option





सेटिंग्स पर क्लिक करने के बाद आपके सामने बहुत से ऑप्शन आ जाएंगे अब यहां पर एक option security का देखने को मिलेगा अब बस आपको इसी पर क्लिक कर देना है 👇







3.click on access data



दोस्तो इसके बाद आपको थोड़ा नीचे आना है फिर आपको यहां एक और option दिखेगा जो की होगा access data का अब आपको इसी पर क्लिक कर देना है । 👇









4.Started showing your activity


दोस्त यहां पर अब आपको आपके एकाउंट पर क्या क्या किया गया है सारा कुछ आप पता कर सकते हो यहां पर आपको कई सेटिंग मिलेगी जैसे search history etc तो जिस चीज़ की आपको एक्टिविटी आपको जननी हो उसपर आप टच करके पता कर सकते है अगर यहां पर कुछ ऐसी activity आपको देखने को मिलती है जो अपने नही की है तो इसका मतलब यह है कि शायद आपका एकाउंट हैक है कोई और आपकी account को use कर रहा है अगर सब कुछ वही दिखता है जो अपने ही किया है तो कोई दिक्कत नही है आपका account safe है ।








2nd method to check insta id hacked or not


दोस्तों अब बात करते हैं एक और सेटिंग की जिसकी मदद से आप पता कर सकते हो कि आपका अकाउंट hack है या नहीं क्योंकि गाइस मैंने जो आपको ऊपर सेटिंग्स बताए हैं अगर उस सेटिंग से आपको लगता है कि आपको अच्छी तरीके से यह पता नहीं चल पाया है कि आपका अकाउंट हैक है या नहीं तो अब आप नीचे बताए गए सेटिंग को एक बार ट्राई कर सकते हो यह वाली सेटिंग आपको यह बता देगी आपका अकाउंट हैक है या नहीं है तो दोस्तों दूसरे सेटिंग को नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया गया है उन सारे स्टेप्स को फॉलो करें


1.open insta app and click on setting



दोस्तों सबसे पहले आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को ओपन करना है फिर आपको अपने प्रोफाइल पर टच करना है फिर नीचे आपको सेटिंग का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा तो अब आपको simple से सेटिंग पर क्लिक कर देना है उसके बाद आपके सामने कई सारे ऑप्शन देखने को मिलेंगे ।








2.click on security



दोस्तों सेटिंग पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कई सारे ऑप्शन आएंगे तो यहीं पर आपको एक ऑप्शन secuirity का भी देखने को मिलेगा तो बस अब आपको इसी सिक्योरिटी के ऑप्शन पर टच कर देना है








3.click on login activity


तो दोस्तों अब आपको दूसरे नंबर पर एक सेटिंग देखने को मिलेगा जोकि होगा login activity का तो यहां पर आपको और भी कई सारे सेटिंग देखने को मिलेंगे लेकिन आपको सिर्फ इसी लोगिन एक्टिविटी के सेटिंग पर टच करना है अब जैसे ही आप यहां टच करते हो आपके सामने और भी कई सारे option आएंगे।








4.confirm your account hacked or not



दोस्तो जैसे ही आप यहां पर टच करते हो आपको वो सारी जानकारी मिल जायेगी की आपका एकाउंट कहा कहा पर लॉगिन किया गया है यानी कि उस जगह का नाम मिल जाएगा जहा जहा पर आपका एकाउंट चला होगा और यहां पर आपको वो device भी दिख जाएगी जिस जिस phone में आपका एकाउंट लॉगिन हुई होगी तो अगर आपको यहाँ पर कोई ऐसा device या location मिलता है जो आपका मोबाइल और आपके location ना हो तो हो सकता है की आपका account हैक है कोई दूसरा आपके account को चला रहा है ।





तो अगर ये पोस्ट आपको पसन्द आया हो तो इस पोस्ट को share जरूर कीजियेगा धन्यावाद ।।।।।।।।

close