Advertisement

Truecaller me dark theme activate kaise kare


 Hello guys

आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे कि truecaller में डार्क मोड को चालू कैसे किया जाता है दोस्तो आप बाकी के सभी app जैसे watsapp, youtube, आदि  में आपको डार्क मोड का फीचर बहुत आसानी के साथ मिल जाता है लेकिन अगर आप ट्रू कॉलर में डार्क मोड वाला सेटिंग ढूंढोगे तो आपको जल्दी नहीं मिलेगा

Benefits of dark mode

 दोस्तों अगर ट्रूकॉलर  पर डार्क मोड को चालू कर देते हो तो इसके बहुत सारे फायदे हैं इस ऐप का इंटरफेस आपको ब्लैक यानी कि काले कलर में देखने को मिल जाएगा और रात को यह ऐप चलाने में काफी ज्यादा अच्छा रहेगा क्योंकि सफेद वाला थीम आंखों में चुभता है इसलिए अगर आप डार्क मोड का यूज करोगे तो आपके आंखों को भी कोई भी नुकसान नहीं होगा और बहुत सारे लोगों को डार्क मोड में किसी ऐप को यूज करना काफी पसंद आता है

Truecaller को डार्क करने के लिए नीचे दिए गए steps को फॉलो करें ।

1. Open truecaller app

सबसे पहले आपको अपने truecaller app को चालू करना है फिर आपको ऊपर three dots दिखेंगे सिंपल वही पर क्लिक करना है|👇👇


2.Click on setting

उसके बाद आपके सामने तीन ऑप्शन आएंगे सबसे नीचे आपको सेटिंग का ऑप्शन देखने को मिलेगा सिंपल आपको उसी पर क्लिक कर देना है|👇👇



3. Click on appearance

अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा इस पेज में आठवें नंबर पर आपको एक appearance नाम का सेटिंग देखने को मिलेगा सिंपल आपको इसी सेटिंग पर क्लिक कर देना है|👇👇



4.click on theme

अब आप को सबसे ऊपर थीम का एक ऑप्शन दिखेगा सिंपल आपको इसी पर टच कर देना है|👇👇


5.click on dark and save

अब नए इंटरफेस पर आपको नीचे की तरफ डार्क का ऑप्शन देखने को मिलेगा अब आपको डार्क पर क्लिक कर कर ऊपर से सेव कर देना है| 👇👇



तो दोस्तो कुछ इस तरह से आप truecaller में डार्क मोड़ को चालू कर सकते हो।।।
close