Hello guys
आज की इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है कि youtube channel से पैसे कैसा कमाया जाता है । शुरुवात से कमाई तक सब कुछ
1.Creating a youtube channel
सबसे पहले आपको एक यूट्यूब चैनल बनाना होगा फिर अपने चैनल को नंबर से verify करना होगा और एक अच्छा सा चैनल का नाम और एक अच्छा सा logoआपको डालना होगा अपने चैनल पर
2.Complete youtube partner criteria
चैनल बनाने के बाद खूब सारी अच्छी videos आपको बनाने होंगे फिर आपको youtube criteria को पूरा करना होगा यानी कि आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का watch time complete करने होते है तभी आप youtube से पैसे कमा पाओगे।
3.Monitize your channel
जब आपके आपका चैनल youtube criteria को पूरा कर लेता है तो आपको monitization के लिए apply करना होगा आपको एक adsense account बनाकर अपने चैनल को review में भेज देना होता है फिर अगर आपका चैनल पर आपका ही video होगा आपने youtube guildline के मुताबिक ही वीडियो बनाई होगी तभी आपका चैनल aprrove होगा नही तो reject हो जाएगा आप चाहो तो youtube के guildline को पढ़ भी सकते हो।
4.Verify your adsense account
फिर आपको अपने एडसेंस एकाउंट को वेरीफाई करना होगा जब आपके एकाउंट में 10 डॉलर हो जाएंगे तो google आपके घर पर एक पिन भेजेगा जो कि post कुरियर के माध्यम से आएगा फिर आपको उस पिन को google adsense एकाउंट में डालना होगा तब जाकर आपका adsense वेरिफिकेशन हो पायेगा ।
6.problem on submit withdrawal detail
फिर आपको अपने adsense में बैंक एकाउंट की जानकारी देनी पड़ती है और इसमें एक बहुत बड़ी दिक्कत आती है वो है swift code की अब वे swift code क्या है यह एक ifsc code की तरह होता है ifsc code तो आपके पासबुक पर ही लिखा होता है लेक़िन ये आपके passbook पर नही होता है और ये आपको जल्दी नही मिलता है इसके लिए आपको अपने ब्रांच में जाके वहां के कर्मचारियों से पूछना पड़ता है बहुत बार तो वो भी आपको नही बात पाते है लेक़िन आपको किसी भी तरह वो कोड लेना होगा तभी आप अपने adsense में बैंक detail दे सकते हो ।
5.Start earning form youtube
जब आपका चैनल monitize हो जाये तो आपके चैनल की videos में आप ads लगा सकते हो और फिर आपको views के हिसाब से पैसे मिलना शुरू हो जायेगा। अगर आपका चैनल tech का है तो आपको लगभग 5000 से 6000 व्यूज पर एक डॉलर मिलता है यह आंकड़ा घटता भड़ता भी रहता है।
5.Complete adsense theresold
फिर आपको earning कर कर के adsense के theresold यानी 100 डॉलर एकढ़े करने होंगे तभी आप इस पैसे को अपने बैंक में मंगवा सकते हो ।
तो दोस्तो बस यही basic से प्रॉसेस है youtube से earning करने की तो उम्मीद है कि आपको ये पोस्ट पसंद आया होगा तो इस पोस्ट को शेयर जरूर कीजियेगा धन्यवाद ।।।।।।
Tags:
Youtube tricks