आज की इस ब्लॉग में हम बात करने वाले है कि जो सारे apps आप चलाते हो उनके beta version के बारे में की beta version क्या होता है कैसे काम करता है और हम इसे join कैसे कर सकते है । दोस्तो आप अपने फ़ोन में बहुत सारे apps को use करते होंगे तो उनमें से कई apps के beta version को जॉइन करके आप आने वाले सभी features जो सबसे पहले ही पा सकते हो ।
1.Beta version kya hai
सबसे पहले तो बता दु की beta version को join करने के लिए पैसे नही लगते ये बिल्कुल free होता है ।सभी apps के beta version होते है beta version एक ऐसा version है जिसमे app में आने वाले नए फ़ीचर्स और अपडेट को सबसे पहले rollout किया जाता है । फिर जो लोग beta वर्शन join किये रहते है उनको सबसे पहले नया feature मिलता ये टेस्ट करने के लिए की आखिर जो नया feature लाया जा रहा है वो सही से काम कर रहा है या नही अगर सही से काम करता है तो उस फीचर को सभी user के लिए rollout कर दिया जाता है।
2.Beta version ke fayde और nuksan
Beta version join करने का फायदा यह है कि जो नए चीज़े उस app में आने वाली है जिस app का अपने beta version join किया है वो चीज़े सब user से पहले आपको यानी कि beta users को मिलेगा । अगर इसके नुकसान की बात करे तो क्या होता है जब कोई नया feature लाया जाता है तो कभी कभी वो feature सही से काम नही करता है जिसके कारण आप का app crash और lag होने लगता है और कोई प्रॉब्लम नही है।
3. Join kaise kare ?
अगर आप भी beta वर्शन join करना चाहते हो तो बस आपको play store में जाकर उस app पर जाना है जिस app का beta version आपको जॉइन करना है और नीचे आने है तो वहां पर आपको beta version का option दिखेगा और नीचे लिखा होगा join तो बस आपको इसी join पर क्लिक कर देना है आप beta version से जुड़ जाओगे ।
4.join button na milne par kya kare ?
यो guys कभी कभी ऐसा होता है कि google play store पर आपको किसी app का join बटन नही मिलता है या फिर मिलता भी है तो क्लिक करने पर full बताता है तो अब आप कैसे join करोगे ?
अब आपको बाहर से उसके बीटा version apk को डाऊनलोड करना हो google में सर्च करके लेकिन दोस्तो जो apk आप बाहर से download करते हो वो बिल्कुल भी safe नही होते है तो आप अपने risk पर ही download करे ।
_____________________________________________
तो दोस्तो यही थी कुछ बाते beta version apps के
बारे में उम्मीद है कि आपको ये पोस्ट अच्छा लगा होगा तो इसे शेयर जरूर कीजिये धन्यवाद ।
Tags:
Android