Advertisement

How to earn money from instagram | instagram se paise kaise kamaye


How to earn money from instagram

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे कि हम Instagram से पैसे कैसे कमा सकते हैं या फिर instagram से कितने तरह से पैसे कमाए जा सकते हैं सब कुछ आज मैं आपको बताने वाला हूं दोस्तों आजकल Instagram तो सभी चलाते हैं तो यहां पर अगर आपको नहीं पता है तो मैं बता दूं कि आप instagram से अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते हो जैसे कि  Youtube पर  Youtuber कमाते हैं और पैसे के साथ साथ आप फेमस भी हो सकते हो जैसे tik tok पर लोग होते थे।

 

What is instagram

दोस्तों जिन लोगों को नहीं पता है कि Instagram क्या होता है तो आप फेसबुक चलाते होंगे जैसा आपको फेसबुक में सारा कुछ देखने को मिलता है लगभग वैसा ही  आपको instagram पर भी देखने को मिलता है लेकिन फेसबुक में आपको फेक अकाउंट मिल जाते हैं और इंस्टाग्राम पर आपको फेक अकाउंट बहुत कम देखने को मिलते हैं रियल अकाउंट के सामने ब्लू टिक देखने को मिलता है|


Instagram earning method

दोस्तों  Instagramसे पैसे कमाने का जो सबसे अच्छा तरीका है वह है sponsorship
अब बात आती है कि स्पॉन्सरशिप क्या है तो जैसा कि अगर आप एक यूट्यूबर हैं तो आपको स्पॉन्सरशिप के बारे में पता होगा स्पॉन्सरशिप का मतलब होता है किसी प्रोडक्ट को प्रमोट करना यानी कि किसी चीज का प्रचार करना अपनी ऑडियंस के साथ इस चीज के बारे में बात करना यह चीज चाहे कोई ऐप हो सकता है या कोई वेबसाइट या और कुछ भी हो सकता  है जब आप इस ऐप इस वेबसाइट को अपने दर्शकों के साथ साझा करते हैं तो ऐप की जो कंपनी है जिसका ऐप है वह आपको पैसा देता है तो इसी प्रक्रिया को स्पॉन्सरशिप कहते हैं या फिर पेड़ प्रमोशन


Increase instagram follower

दोस्तों अगर आपको इंस्टाग्राम से पैसे कमाने हैं तो आपको सबसे पहले अपने Instagram पर फॉलोअर्स को बढ़ाने होंगे आप के जितने ज्यादा फॉलोअर होंगे आप इंस्टाग्राम से उतना अधिक पैसा कमा सकते हो क्योंकि जो कंपनी वाले होते हैं वह आपके फॉलोवर को देखते हुए ही आपको पैसे देते हैं लेकिन यहां पर आपको एक बात ध्यान देना होगा कि आप के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स असली होने चाहिए किसी तरह का scam कर कर आपको फॉलोवर नहीं बढ़ाने हैं अगर आप ऐसा करते हो तो आप इंस्टाग्राम से पैसे नहीं कमा सकते है


How to get sponsorship

दोस्तों अब बात आती है कि हमने follower तो बड़ा लिए लेकिन अब हमें  कैसे मिलेगी तो सबसे पहले तो स्पॉन्सरशिप देने वाली कंपनी आपके इंस्टाग्राम पर ही आपको मैसेज करेगी फिर आप उनसे इंस्टाग्राम मैसेज में ही डील कर सकते हो और एक दूसरा तरीका यह है कि आप खुद किसी कंपनी को प्रपोजल सेंड करें यानी कि उनसे स्पॉन्सरशिप मांग सकते हो




Famous by instagram

दोस्तों इंस्टाग्राम पर पैसे के साथ साथ आप काफी ज्यादा फेमस भी हो सकते हो आपको पता होगा हाल ही में इंस्टाग्राम ने इंस्टाग्राम reels नाम का एक शॉट वीडियो का फीचर ऐड किया है आपको पता होगा जब टिक टॉक भारत में बैन हुआ था तभी इंस्टाग्राम ने इंस्टाग्राम पर भी टिप टॉप जैसा एक पेज ऐड कर दिया था तो अगर आप एक वीडियो क्रिएटर हो तो आप इंस्टाग्राम ग्रिल्स पर भी वीडियो बनाकर काफी ज्यादा फेमस हो सकते हो जैसा कि आप टिक टॉक पर होते थे और टिक टॉक के बैन होने के बाद ज्यादातर tiktokers इंस्टाग्राम रिम्स पर ही वीडियो को बनाते हैं


Earn money from instagram by other method

दोस्तों इंस्टाग्राम पर स्पॉन्सरशिप के अलावा और भी बहुत सारे तरीके हैं जिससे आप पैसे कमा सकते हो इन तरीकों के बारे में आप जब इंस्टाग्राम पर आगे बढ़ो गे तो आपको खुद ही पता चल जाएगा जैसे कि आप अपने वेबसाइट पर इंस्टाग्राम से ट्रैफिक भेज कर पैसे कमा सकते हैं तथा यूट्यूब चैनल पर भी आप ट्रैफिक भेजकर अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं इंस्टाग्राम से|

 तो दोस्तों यही कुछ तरीके थे जिसकी मदद से आप इंस्टाग्राम से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो तो उम्मीद करता हूं किया आर्टिकल आपको पसंद आया होगा अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी साझा जरूर करें|

धन्यवाद


close