How to set profile lock on Facebook | facebook new profile lock


Hello guys

आपका स्वागत है हमारे वेबसाइट tech dubey में तो दोस्तो आज की इस पोस्ट में हम जानने वाले है कि फेसबुक पर प्रोफाइल लॉक कैसे लगाते है जो कि नया आया है ।
तो दोस्तो आप सभी को पता होगा कि हालही में फेसबुक ने एक नया प्रोफाइल लॉक लॉन्च किया है । जिससे आप अपनी प्रोफाइल को लॉक कर सकते हो।

Benifits of profile lock

तो दोस्तो फेसबुक ने यह लॉक उन लोगो के लिए लाया है जिनके फ़ोटो के साथ फेसबुक पर छेडछाड किया जाता था जैसे की महिलाये।
अगर आप इस लॉक को ऑन कर देते हो तो कोई ऐसा आदमी जो आपके friend list में नही है वो आपके profile photo , timeline post etc जैसे चीज़े नही देखा पायेगा और न ही प्रोफाइल फोटो को downlaod कर पायेगा और न ही शेयर।
Unknown person को सिर्फ कुछ basic चीज़े जैसे आपका नाम , आपका लिंग , आपका पता , आपका जन्मदिन ही दिखाई देगी।

How to enable facebook profile lock


तो दोस्तो इस लॉक को ऑन करने के लिए नीचे दिए गए steps को follow करे 👇👇👇

Step 1 : 

सबसे पहले आप को फेसबुक app open करके अपने प्रोफाइल को open करना है


Step 2 :

अब आपको बगल में दिख रहे tree dot पर click करना है।

Step 3:

अब आपके सामने कुछ option आएंगे अब आपको lock profile वाले option को click करना है ।
Step 4:
इतना सब करने के बाद अब आपको इस सेटिंग को on कर देना है ।
तो दोस्तो इस तरह से आप फेसबुक प्रोफाइल लॉक को ऑन कर सकते हो। 
उम्मीद करता हु की ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा।
पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद ।।।।।।

Post a Comment

Previous Post Next Post