How to check emei number in mobile without open cover | मोबाइल के emei नंबर को कैसे पता करें बिना कवर को खोलें

Hello dosto
आज की इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि आप अपने मोबाइल की emei नंबर को बिना अपने मोबाइल के कवर को खोले कैसे पता लगा सकते हैं तो दोस्तों जानने के लिए इस ब्लॉग को पूरा ध्यान से पढ़ते रहिए|तो चलिए दोस्तो आज का ये blog start करते है। 😎😎

Importent lines 👇👇

तो दोस्तों क्या होता है कि हमें अपने मोबाइल की emei नंबर को जानने के लिए मोबाइल के कवर को open करना होता है तो वहां पर हमारे मोबाइल का emei नंबर लिखा होता है लेकिन आज की इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि आप बिना अपने मोबाइल के कवर खोले आप अपने emei नंबर को अपने मोबाइल से ही कैसे पता लगा सकते हैं तो दोस्तों अगर आप इस तरह से पता लगाएंगे तो आपको कई सारे फायदे देखने को मिल जाते है।

Benefits

सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप के time की बचत होगी। ऐसा करके आप अपनी दोस्तों की नजर में smart बन सकते हैं। और बाकी के कई सारे फायदे और को देखने को मिल जाते हैं।

Topic covered

तो दोस्तो चलिए हम सीधा अपने आर्टिकल के टॉपिक पर आते हैं और यह सारी चीजें आप कैसे कर सकते हैं आपको बताते हैं। 

तो दोस्तों यह सारी चीजें आपको नीचे step by step screenshot के साथ बताया जाएगा तो सभी step को ध्यान से फॉलो कीजिए। 👇👇

Step 1

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के डायलॉग टाइम पर आ जाना है और एक नंबर डाल करना है जो कि आप इस स्क्रीन शॉट में देख सकते हैं और वह नंबर मैं बता भी देता हूं वह नंबर है *#06# ।। 👇👇

Step 2
जैसे ही आप इस नंबर को dial करेंगे आपके सामने आपके मोबाइल का emei नंबर खुल कर आ जाएगा।। 👇👇
तो दोस्तो उम्मीद करता हु की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी आगर पसंद आया होगा तो इस ब्लॉग को अपनर दोस्तो कर साथ share कीजियेगा और कैसा लगा comment करके जरूर बताएं।
तो दोस्तो आज की इस ब्लॉग में बस इतना ही मिलते है अगले ब्लॉग में तब तक के लिए धन्यवाद ।। 

bye bye take care 🙋🙋🙋🙋🙋🙋🙋

Previous Post Next Post